सौ किलो से अधिक गीला कचरा निकालने वाले 134 संस्थाओं द्वारा लिया गया प्रशिक्षण
यूपी वाराणसी । नगर निगम वाराणसी द्वारा वृहद कचरा उत्पादकों (बी0डब्लू0जी0) के कार्यशाला का आज समापन किया गया। अंतिम दिन 134 संस्थाओं के द्वारा उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0पी0के0 शर्मा एवं जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में उपस्थित संस्थाओं के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया तथा उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तकनीकी संस्था जी0आई0जेड0 के सलाहकार निर्भय सिंह एवं पलाश चन्देल के द्वारा ‘‘मेरा कचरा, मेरी जिम्मेदारी’’ के अन्तर्गत कचरे के निस्तारण के सम्बन्ध में चरणबद्ध जानकारी दी गयी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऐसी संस्थाओं को प्रशिक्षित करना है जो संस्थायें 100 किलोग्राम कचरा अपने संस्थान से उत्पाद करते हैं, ऐसी सभी संस्थाओं को अपने परिसर में ही वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करना अनिवार्य होगा। पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्यशाला में विभिन्न विन्दुओं पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में होप संस्था के द्वारा बेकार कपड़ों से झोला बनाकर निःशुल्क वितरित जानें के संबंध में बताया गया। नगर निगम द्वारा मैजिक के माध्यम से कूड़ा निस्तारण हेतु प्रोत्साहित किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी0के शर्मा ने उपस्थित सभी संस्थाओं से अपील की गयी कि शहर की सफाई में पूरी सहभागिता देते हुये अपना पूरा योगदान दें, तथा गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा को पृथक कर कूड़ा उठाने वाली संस्था को कूड़ा दें। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान के बारे सबको बताया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आये हुए सभी संस्थाओं एवं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये स्वच्छाता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में दो दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन करने वाली नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन की टीम क्रमशः आशीष श्रीवास्तव, कु0 सरिता तिवारी, प्रिती सिंह, विनय कुमार, शुभांगी श्रीवास्तव, डा0 नवनीत, तथा जी0आई0जेस के निर्भय सिंह एवं कु0 पलाश चन्देल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219