फास्ट न्यूज इंडिया अलिराजपुर। फरियादी संजय पिता तेजमल राठौड़ उम्र 40 साल निवासी ग्राम बोरी की दुकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान का शटर्र व ताला तोडकर चोरी की थी जिस पर थाना बोरी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 226/2024 धारा 304,331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अज्ञात ,आरोपी एवं माल मश्रुका की तलाश की ,जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाल अपचारी राहुल पिता मुकाम निवासी बडी फुटतलाब, अजय उर्फ विजन पिता कम्मा निवासी बडी फुटतलाब, आरोपी के हिरासिंह पिता नाहरु निवासी बडी फुटतलाब, गनु उर्फ गणपत पिता मगन निवासी बडी फुटतलाब व महेश पिता अजय निवासी बोरी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपीयों से चोरी गया माल मश्रुका एवं बैच माल का केश की जप्ती की गई। उपरोक्त कार्यवाही में बोरी,थाना प्रभारी राजाराम ,बड़ोले, उनि राहुल चौहान, सउनि दयाराम भूरिया, प्र.आर. 339 पारस,आर. 467 दिपेश, आऱ. 49 प्रदीप, आर. 249 अर्जुन आदि का सराहनीय योगदान रहा । फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अलीराजपुर पायल बघेल