बयाना-आज बयाना उपखण्ड के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र के गांव तरसूमा में, सिद्ध बाबा के मेले का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें समस्त भक्तगण और ग्रामवासियों द्वारा सिद्ध बाबा को साफा व माला पहनाकर मेले की शुरुआत की गई । मेले में स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया । भक्तगणों ने सिद्ध बाबा के दर्शन किए। इस दौरान मेले में, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तथा मेला संपन्न होने पर एक सभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री श्री 108 रामदास जी महाराज के द्वारा की गई और आदरणीय श्री हेम सिंह जी के द्वारा सभी विजेताओं को इनाम दी गई । समस्त ग्रामवासी वहां मौजूद रहे। सभी का सहयोग बहुत ही शानदार रहा। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम गौरी आगरा, द्वितीय स्थान ऋषिकेश तरसूमा, तृतीय स्थान जयवीर मथुरा ,लड़की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान गुर्जर तरसुमा, द्वितीय स्थान क्षमा गुर्जर तरसूमा ,और भावना कांवर तृतीय स्थान खुशबू तरसूमा गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मण निभेरा 37.5 फीट द्वितीय स्थान हिमांशु गुर्जर कनावर दकना प्रतियोगिता में प्रथम राघवेंद्र नौनी,द्वितीय नेत्रपाल डाबर सिरौली रहे। अन्त में अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर,नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।