राजस्थान बयाना। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शहर में चल रहे, गणेश महोत्सवों का बुधवार को गणेश विसर्जन के साथ समापन हुआ। जहां देर शाम तक पांडालों में सांस्कृतिक प्रोग्रामों की प्रस्तुतियां दी जा रही थीं। वहीं आज विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद, श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकालकर, अलग-अलग स्थानों पर विसर्जन किया गया। तथा विगत पांच दिनों से पांडाल सजाकर चल रहे, गणेश महोत्सव कार्यक्रमों का समापन हुआ। कस्बे के भीतरबाडी स्थित देवनारायण मंदिर, कोली समाज पक्की अथांईं, सराय गली, लालबाग कॉलोनी, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीपुरा, आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं और स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन चल रहा था। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर संतोष गुप्ता, नीरज सारस्वत, रवि सैनी, संदीप सहारिया, आरती शर्मा, पूनम धाकड़, आशा धाकड़, हेमंत कुमार, कपिल, सचिन आदि अनेकों भक्त उपस्थित रहे। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499