मध्य प्रदेश मोरेना। बानमोर राधा अष्टमी को लेकर भैरवनाथ काली माता मंदिर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर महिला मंडल द्वारा राधा जी की पूजा अर्चना करते हुए भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। तथा कार्यक्रम के अंत में रात्रि 8:00 बजे महाआरती का आयोजन करते हुए प्रसादी का बितरण किया गया। देखे बामौर खुर्द से एरिया इंचार्ज मैगज़ीन शिव शंकर शिवहरे की रिपोट 151172418