फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियाँ पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की शाम वाराणसी से गाजीपुर जा रही रोडवेज बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई। जिसके कारण सड़क किनारे रखी गोमती में टकरा गई। जिससे गोमती एक ढाबे का काऊंटर व आसपास खड़ी साईकिलें छतिग्रस्त हो गई। ढाबा मालिक पवन सिंह नें बताया कि लगभग 30 हजार का नुकसान हुआ है। हादसा बड़ा था लेकिन बच गया। ड्राइवर हसनैन निवासी गाजीपुर नें बताया कि लगभग 50 यात्रियों को लेकर हम वाराणसी से गाजीपुर के लिए चले थे कि अचानक स्टेरिंग फेल हो गई कोई भी सवारी पैसेंजर को चोट नहीं सभी पैसेंजर सुरक्षित है। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686