यूपी मथुरा । एक लाख की पोषाक और 22 लाख का हार धारण किये राधाजी ने श्री राधारानी के प्रक्टोत्सव के लिए इस समय पूरा बरसाना जगमगाती रोशनी से सजा हुआ था। इसके साथ ही पूरा ब्रज मंडल श्री राधा रानी के प्रकट के जश्न की तैयारियों में जुटा रहा । राधा के जन्मोत्सव का सबसे भव्य नजारा बरसाना में लाडली जी महाराज मंदिर में देखने को मिला । यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री राधा रानी के जन्मोत्सव में शामिल हुए और प्रातः होने वाले अभिषेक में शामिल हुए । मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि इस बार भी लाडली जी महाराज मंदिर में किशोरी का प्राकट्य उत्सव बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। देखे मथुरा से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल तेज सिंह की रिपोट 151171144