यूपी इटावा । भरथना कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। जिसमें गणपति बप्पा की पूजा याचना में भारी मात्रा में भीड़ उमडी और फिर गणेश जी, मूषक की झाकी, कृष्ण और राधा रानी की झाकी, कृष्ण और सुदामा की झाकी निकली गई । जहाँ सहयोजक में आशीष पोरवाल (पुच्ची) मुकेश गुप्ता (सूरज) मोहित गोस्वामी (कल्लू) अमित यादव (गोलू) सानू सिद्धिकी जयंत गुप्ता नितिन बाथम उपस्थित रहे । देखे इटावा से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डेली अक्षय कुमार गौतम की रिपोट 151170585