फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा श्रीकण्ठपुर नहर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आने से मेवालाल उम्र 70 वर्ष पुत्र स्व देवशरण निवासी श्रीकण्ठपुर थाना चौबेपुर की मौत हो गई सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुसवहा फोर्स के साथ मौके पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। मृत के चार पुत्र सन्तोष,श्याम जी,रामजी, श्रवण कुमार चारों मेहनत मजदूरी करते हैं। बडा लडका सन्तोष ने बताया कि रोजाना सुबह टहलने के लिये जाते थे बुधवार को सुबह 10 बजे टहलने के लिये घर से निकले थे कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति रेलवे पटरी से शव कटा हुआ है जब पास जाकर देखा तो 70 वर्ष के मेवालाल का था लोगों ने पिता के मौत की खबर सुनते ही परिवार में चिख पुकार मच गया। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686