इटावा जिले के चौबिया इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि चौबिया थाना प्रभारी भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं।
एसओजी सर्विलान्स टीम, थाना चौबिया और थाना बसरेहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार दोपहर को इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लुटेरे मुहासी गांव होते हुए ग्राम भदियापुर के पास से गुजरेंगे।
पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में चौबिया थाना प्रभारी बैचेन सिंह घायल हो गए। उन्हें बाएं हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें लुटेरा इरफान घायल हो गया। इरफान के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा और छह जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
सीएचसी में कराया गया भर्ती
गिरफ्तार किए गए लुटेरों में इरफान, शमशाद और अभय शामिल हैं। इरफान को उपचार के लिए सीएचसी बसरेहर में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान, तीनों लुटेरों ने बताया कि उन्होंने 24 अगस्त को एक दूध वाले से विक्की, एक मोबाइल और 4 हजार रुपये लूटे थे। इस मामले में चौबिया पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
15 हजार का मिलेगा इनाम
इसके अलावा, लुटेरों ने अपाचे मोटर साइकिल का इस्तेमाल लूट की घटनाओं में किया था, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इरफान, शमशाद और अभय के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 11 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 1 अवैध चाकू, लूटी गई विक्की और एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है। इस सफल अभियान के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम के सदस्य को 15 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।
151174460 इटावा जिला ब्यूरो चीफ शिवानी पाल की रिपोर्ट