गाज़ीपुर यूपी,थाना मरदह,दिनांक- 11.09.2024थाना मरदह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 175/2024 धारा 317(2)/318(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण को 04 अदद चोरी की मोटरसाईकिल की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अवैध शराब तस्करी, गोतस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो,चोरो/लुटेरो, वारण्टी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र नाथ तिवारी व का० रोहित सरोज के रोकने जुर्म जरायम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे कि हम पुलिस वाले अम्बेडकर तिराहा अन्डर पास कस्बा मरदह में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति सवार होकर तेजी से गाजीपुर के तरफ से आने वाले नेशनल हाईवे के साईड लेन से आते हुए दिखाई दिये जिनको रोकने का इशारा किया गया तो तेजी से मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास कर ही रहे थे कि हम पुलिस वालों नें बदमाश होने के शक पर हिकमत अमली से घेर घार कर अम्बेडकर तिराहा अन्डर पास पुल के नीचे 03 नफर अभियुक्तगण को समय करीब 01.55 बजे हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्तगण की निशानदेही पर साथ लेकर पावस हाऊस के पास पुराने खण्डहर के कमरे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
* गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -
1. बृजभान उर्फ गोलू पुत्र सीता राजभर ग्राम दिदोहर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
2. कृष्णा राजभर पुत्र लालमनी राजभर ग्राम रसूलाबाद थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
3. शैलेश राजभर पुत्र मुन्ना राजभर ग्राम बदलिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर
* गिरफ्तारी का दिनांक व समयः दिनांक 11.09.2024 समय 01.55 बजे
* अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-175/2024 धारा 317(2), 318(4) बी०एन०एस० थाना मरदह गाजीपुर
* बरामदगी का संक्षिप्त विवरण -
1. सुपर इस्पलेण्डर इजन नं0 JA05EGK9436078 व चेचिश नं0 MBL JAW092K9H10585
2. बजाज डिस्कबर इण्जन न0 05GBPH46063 व चेचिस नम्बर MD0DSD522PCA56528
3. हिरो होण्डा स्पलेण्डर इण्जन न0 HA 10AGJHC69388 चेचिश नं0 MBLHAR076JHC58739
4. आपाची मोटरसाइकिल का इंजन नं0 DE6FK2663335 व चेचिश नम्बर MD634DE64K2F03443
* गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव
2. हे0का0 योगेन्द्र नाथ तिवारी
3. का0 रोहित सरोज
प्रभारी निरीक्षक
योगेंद्र सिंह
थाना मरदह
जनपद गाजीपुर