फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। बाबागंज जैन मंदिर में दस लक्षण के चौथे व्रत उत्तम शौच एवं नौवें तीर्थंकर भगवान पुष्पदांत जी का मोक्ष कल्याणक बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही धर्मवलाम्बियों की भीड़ मंदिर में इकठ्ठा होने लगी। भगवान का 51 कलशों से अभिषेक व मोक्ष का लड्डू चढ़ाया गया। इस दौरान दीपेश जैन व अंकित जैन ने संयुक्त रूप से वृहद शांतिधारा कर विश्व शांति की कामना की। समाज के लोगों ने शांतिधारा की बोली में बढ़ चढ़ करो हिस्सा लिया। रतन जैन ने बताया की जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदन्त भगवान का मोक्ष भादव महीने के शुक्ल पक्ष के अष्टमी को हुआ था। अरविन्द जैन ने बताया की दस लक्षण धर्म के चौथे व्रत उत्तम शौच में लोग अपने अंदर के कशायों को दूर करते है। पूजन के पश्चात् समाज के लोगों ने अपने अंदर के बुराइयों को दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस दौरान मोनू जैन, गुड्डू जैन विनोद जैन, रौनक जैन, रवि जैन, सिताब जैन, नगीना जैन, सुनीता जैन, पद्मावती जैन, मीनाक्षी जैन, आशा जैन, मंजू जैन, पूनम जैन, आदि लोग मौजूद रहेगा। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक इंचार्ज प्रतापगढ़ 151019019