फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। टेक शेयरों में मजबूती के कारण सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मंगलवार को 30 शेयरों का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 361.75 (0.44%) अंकों की बढ़त के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 104.70 (0.42%) अंक उछलकर 25,041.10 पर बंद हुआ।