राजस्थान बयाना। आज बयाना उपखण्ड के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र में स्थित परौआ मंदिर और जैसारा के भैरों बाबा मंदिर पर धूमधाम से भजन-कीर्तन के साथ काबड़ चढ़ाई गईं। काबड़ लाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि मन्नतें पूरी होने पर, सोरों से गंगाजल लाकर मंदिर में चढ़ाया गया है। वहीं कावड़ यात्रा से सकुशल वापस लौटने पर भक्तों के परिजनों ने भण्डारे का आयोजन किया। उनका कहना है कि कलयुग में कावड़ तथा पूजा-पाठ का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। सनातन संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना आवश्यक है। बता दें वर्तमान में हरिद्वार की कावड़ तीर्थयात्रा भारत की सबसे बड़ी वार्षिक धार्मिक यात्रा बन गई है।
कांवड़िया उत्तराखंड के हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री के हिंदू तीर्थ स्थानों से गंगा नदी के पवित्र जल को लाते हैं। और शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। आज रामवीरगुर्जर,जिलेदार,हंशाराम,निरंजन,सुरेश,गंभीर,राजेश, रामसहाय,जीतू,रामरूप आदि ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ अपनी-अपनी कावड़ भगवान को समर्पित की। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499