फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा की खबर शिक्षक जलता हुआ दीपक हैं जो स्वयं जल कर दुसरो को रोशनी देता है, शिक्षक दिवस तो पूरे 365, दिन ही होता है, पूर्व राष्ट्रपति महामहिम सर्व पल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन जी ने अपने गुरु की महिमा को विश्व पटल पर आलोकित करते हुए भारत की विश्व गुरु की परंपरा को कायम रखा यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाजापुर विधान सभा के लोक प्रिय विधायक अरुण भीमावद ने कही, आपने बताया शिक्षक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मेरे द्वार 24,घंटे खुले रहेंगे,उनकी वेतन आई, ए, एस के समान हो, ऐसा सरकार से में मांग रखूंगा, विशेष अतिथि के रूप में शाजापुर जिले के पारदर्शी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे,ने बताया, शिक्षक का सम्मान सम्पूर्ण राष्ट्र का सम्मान है, शिक्षक नहीं होता तो विद्यालय नहीं होते , विद्यालय नहीं होते तो, जिला शिक्षा अधिकारी भी नही होता,अर्थात हमारा अस्तित्व आप में समाया है कार्य क्रम के आयोजक, यूथ आफ बलाई समाज कबीर फाउंडेशन अखिल भारतीय बलाई समाज पंजीकृत के तत्वाधान में,सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को कायम रखते हुए संभाग से 151, शिक्षक जनों का एवम् वरिष्ठ नागरिक सम्मान प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया एवम् उनकी टीम ने यह महान कार्य किया, कार्यक्रम में विद्वान् शिक्षाविद, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी ,समस्त पार्टियों के ,विधायक, एवम् संसद की उपस्तिथि में,भव्य सम्मान समारोह में नवाचारी शिक्षक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,,, अमन,, आकाश वाणी एवम दूरदर्शन कलाकार राष्ट्रीय गायक अध्यक्ष संगीत जन कल्याण एवं शोध संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा अध्यक्ष मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई नलखेड़ा आनंदम मध्य प्रदेश शासन आनंद विभाग का तालियों कि गड़ गड़ाहट से प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, आगर जिला और नलखेड़ा तहसील का प्रतिनिधित्व करते हुए में मेरे जिले की ओर से आभार प्रकट करता हूं संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान , एवम् सामाजिक समरसता समारोह,
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज आगर मालवा गिरीराज चन्द्रवंशी 151113975