हिमाचल शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष आरएस बाली ने शिमला जिला के ठियोग में आठ से दस सितंबर तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय पौराणिक एवं ऐतिहासिक श्रीचिखड़ेश्वर महादेव ऋषि पंचमी देवरीघाट मेले एवं कुश्ती और बिशु प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान आरएस बाली ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिला में देव परंपरा संस्कृति की एक-एक कॉफी टेबल बुक तथा फोटो गैलरी बनाकर पर्यटन विभाग के सभी होटलों में स्थापित की जाए, ताकि प्रदेश भ्रमण पर आने वाले पर्यटक देव संस्कृति से रू-ब-रू इससे पहले प्रधान श्रीचिखड़ेश्वर महादेव प्रबंधक कमेटी राजेंद्र प्रकाश खाची ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। आरएस बाली ने मेला कमेटी को पर्यटन विभाग की तरफ से पांच लाख रुपए तथा अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके उपरांत श्री बाली ने फागू में पर्यटन विभाग के होटल का निरीक्षण किया तथा विभाग के अधिकारियों को इसके सुदृढ़ीकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पर्यटन राजीव कुमार, पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र ठाकुर, राज्य युवा कांग्रेस के महासचिव विनय हेटा, मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बेक्टा, राज्य युवा राजपूत महासभा के अध्यक्ष, कमेटी के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल 151049876