जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, विधायक डॉ.रितु बनावत ने खेल ध्वज फहरा कर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बयाना- आज कस्बे के भीमनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5 दिवसीय 68 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक(14 वर्ष आयुवर्ग) स्कूली छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक डॉ रितु बनावत रहीं तथा अध्यक्षता सीबीईओ रामलखन खटाना ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पीईईओ डॉ. कुमर सिंह रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ किया। तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अध्ययन के साथ ही खेलों का भी जीवन में अति महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से मनुष्य में शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ अनुशासन की भावना भी विकसित होती है। वर्तमान में छोटे-छोटे स्थानों से निकलकर, नेशनल ,एशियन और ओलंपिक गेम्स में भी खिलाडी अपना लोहा मनवा रहे हैं।। प्रतियोगिता संयोजक स्कूल प्रधानाध्यापक रामकुमार शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शतरंज, बॉक्सिंग(छात्र), नेटबाल, बॉलीबॉल, हैंडबॉल और जिमनास्टिक सहित 6 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी ।आज पहले दिन जिमनास्टिक और बॉक्सिंग के मैच खेले गए। प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों से 710 खिलाडी और कोच भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ज्वान सिंह, लखन राम गुर्जर, कर्मा गुर्जर, लक्ष्मी शर्मा रहेंगे आज के कार्यक्रम में मंच संचालन रघुवेंद्र उपाध्याय ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में पीईईओ डॉ कुमर सिंह गुर्जर, संतोष गुप्ता, महाराज सिंह, कर्मा गुर्जर, सुमन, लक्ष्मी, नवल,पंकज आदि के साथ-साथ अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे।