हिमाचल मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागाचनोगी में अंडर-19 छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यअतिथि किया। जिनका स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से बागाचनोगी स्कूल के प्रधानाचार्य मेहर चंद ठाकुर ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। चार दिवसीय खंड स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न 25 स्कूल के 385 छात्रा भाग ले रहे हैं, जो अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने झंडा फ हराकर खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ. साथ खेलकूद प्रतियोगिता का होना अनिवार्य है। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया की भी मेहनत करें और आगे बढ़े और अपने परिवार की उम्मीद अपने बुजुर्गों की उम्मीद को कायम रखें और अपने इलाके का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने 31 हजार रुपए की राशि इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए देने की घोषणा की। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल 151049876