राजस्थान भरतपुर। ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रांज पदक जीतने के बाद तीनों सगे भाई, गुरधा डांग स्थित अपने पैतृक गांव जाने के लिए जैसे ही बयाना रेलवे स्टेशन पहुंचे, वैसे ही वहां पहले से ही उपस्थित ग्रामीण एवं शहरी लोगों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर , उनका जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए लोग सुबह से ही बयाना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। किसान यूनियन के सुरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव, शहर एवं संपूर्ण राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है। बच्चों के पिता भारतीय सेना में हवलदार हैं। बता दें चंडीगढ़ में हाल ही संपन्न हुई,10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में अमित गुर्जर ने गोल्ड मेडल, आकाश गुर्जर ने सिल्वर, और उमेश गुर्जर ने ब्रांज पदक पर कब्जा किया है। यह दौड़ प्रतियोगिता पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बच्चों की हुई थी। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499