फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। आगरा के व्यापारियों के द्वारा वाराणसी के मलदहिया स्थित एक होटल के प्रांगण में ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स का विशाल सेल मेला तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट्स मेला सेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल चांदनी श्रीवास्तव आरती शर्मा व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि अजीत सिंह बग्गा ने बताया आगरा के व्यापारी पहली बार वाराणसी में रेडीमेड गारमेंट्स सेल का आयोजन किया है इस सेल में विभिन्न प्रकार वैरायटी रखी गयी है आगरा के व्यापारी को हमारे व्यापार मंडल के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद है आगरा के व्यापारी एम डी शारुख व इकराम कुरैशी ने बताया वाराणसी में पहली बार ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स मेला सेल लगाया गया है इस मेले में 1 साल से लेकर 70 साल के लोगों का रेडीमेड कपडे उपलब्ध है जिसमें जींस की पेंट लोअर टीशर्ट महिलाओं के लिए रेडीमेड गारमेंट्स इत्यादि सेल मेले में उपलब्ध है यह गारमेंट्स सस्ते और टिकाऊ भी है हम बनारस वासीयो से आग्रह करते हैं एक बार सेल आकर चुनिंदा ब्रांडों को देखें और ले। रविन्द्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डेली वाराणसी 151009219