फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, उ.प्र. का अध्यक्ष मनोनित किया। डॉ. विश्वकर्मा का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष का होगा। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने डॉ. विश्वकर्मा को बधाई एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ललित कला विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ. विश्वकर्मा को सम्मानित किया। रविन्द्र गुप्ता वाराणसी 151009219