कुशीनगर। सोशल साइट पर यूपी पुलिस द्वारा बिहार सरकार की बिजली चोरी का एक वीडियो सोशल साइट्स पर पूरे दिन खूब चला। विद्युत पोल से जुड़े केबल को बहादुरपुर पुलिस चौकी तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। मामला जिला के उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। जिसमे वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की बिजली जो ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल के स्थान पर प्रकाश के लिए ली गई थी, उस कनेक्टेड तार से एक अतिरिक्त तार में तार को पंचर कर यूपी की सीमा में स्थित तरयासुजान थाना के पुलिस कार्यालय बहादुरपुर भवन से कनेक्ट कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। यह शिकायत बिहार प्रदेशवासियों ने अपने यहां विद्युत वितरण निगम के साथ मीडिया में दर्ज कराई है। इस दौरान एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ। चर्चा इस बात की भी है कि बिजली की चोरी जैसा तुक्ष कार्य बेहद शर्मनाक है। और ऐसा करने वाले आम लोग सामने क्या पेश करेंगे। पुलिस का गठन ही चोरी और अपराध रोकथाम के लिए किया गया है लेकिन जब बहादुरपुर पुलिस खुद ही चोरी कर रही है तो उसकी कार्यशैली का सहज ही माप किया जा सकता है। वहीं लोगों का ऐसा मानना है कि जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान जरूर अगली कड़ी कार्रवाई करेंगे जो ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सबक होगा। इस चर्चा के तहत बिहार में हो रही उनकी रति भर कम यूपी में भी नहीं हो रही है। हालांकि केस का मामला जहा बिहार के अधिकारियों ने उठाया है, वही एक्स पर पासपोर्ट पुलिस ने लिखा है कि मामले की जांच की जा रही है, कार्यकुशलता की जाएगी। अब देखें शेष इस एपिसोड में क्या घोटाला हो रहा है? इस संबंध में तरयासुजान स्टेशन के सरकारी नंबरों पर बात करने की कोशिश की गई थी तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर बताया जा रहा था। जिस कारण वायरल वीडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।