यूपी वाराणसी। विगत कई वर्षों से शिक्षक दिवस के अवसर पर सनत कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी व उनके सहयोगियों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में 05 सितंबर 2024 को अपराह्न 03:00 बजे सनत कुमार सिंह व उनके कुछ सहयोगियों द्वारा एस०एस०पी०जी० कबीर चौरा, वाराणसी में 12 यूनिट रक्तदान किया गया। वर्ष 2000 से अब तक सनत कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस पर 25वीं बार रक्तदान किया है। सनत कुमार सिंह कहां की राष्ट्र का उत्थान से शिक्षक का सम्मान जुड़ा हुआ है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में शिक्षक दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। यह हम शिक्षकों को गौरवान्वित करने वाला दिवस है। प्रतिवर्ष उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विधिवत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित करने के उपरांत राष्ट्र प्रेम की भावना से रक्तदान किया जाता है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी को जीवन दान मिल सकता है सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिये। सनत कुमार सिंह,अनूप सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, विजय लाल, सान्तेश्वर मिश्र, ललित सिंह, डॉ सिद्धनाथ पांडेय आदि ने रक्तदान किया। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219