फ़ास्ट नवस इंडिया यूपी वाराणसी। शिक्षक दिवस पर टीचर और बच्चों में खूब प्यार देखने को मिला जिला चंदौली के ग्राम पंचायत कबीरपुर प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को कॉपी पेंसिल वितरित कर शिक्षक दिवस को और भी खास बना दिया और बच्चों ने भी हाथ की कीहुई ड्राइंग उपहार के स्वरूप उन्हें भेंट किया कहा जाता है कि शिक्षक अगर बच्चों से मित्र के भांति अगर प्रेम न करे तो बच्चों का ना तो मन लगता है पढ़ने में है और ना ही सामाजिक ज्ञान का प्रभाव पड़ता है सूत्रों की माने तो संगीता, जया मिश्रा, सुनीता सिंह, संध्या मौर्य, कविता यादव, साक्षी त्रिपाठी, ज्योति पटेल, सरिता सिंह, सीमा सिंह, एवं रीना देवी ने अपने क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा कलर ड्राइंग, सामाजिक ज्ञान एवं किताबों की संपूर्ण शिक्षा प्राप्त कराती रहती हैं आज शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अपने टीचर को अच्छी अच्छी कविता सुनाकर, एवं जोक सुनाकर टीचरो को खुश किया स्थाई निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी संदीप मौर्य ने टीचरों से मिलकर शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना की है। संदीप कुमार मौर्या थाना रिपोर्टर डेली रामनगर151000146