फास्ट न्यूज इंडिया अलीराजपुर शा.उ.मा.वि भारत सिंह की चौकी के छात्र छात्राओं ने आज अलीराजपुर में कलेक्ट्रेट परिसर , पुलिस अधीक्षक कार्यालय , जिला जेल एवं साइंस पार्क का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होने अपने हाथों से निर्मित गणेश भगवान की ईका फ्रेंडली प्रतिमा कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को भेट की । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का प्रशासन की कार्यशैली एवं व्यावहारिक जीवन को समझने का मौका मिलता है एवं उनके अन्दर शासकीय सेवा में आने की इच्छाशक्ति जागृत होती है। इस भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ विद्यालय के प्राचार्य अंजु सिसोदिया ,कुशल बामनिया , इशाक शेख , अंकिता वाणी एवं गीता सोलंकी साथ थे।बच्चों द्वारा भगवान की इको फ्रेंडली प्रतिमा भेंट करते हुए फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक इंचार्ज अलीराजपुर पायल बघेल