बालिकाओं ने बनाए मिट्टी के गणेश।
जोबट। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के चलते इस बार मिट्टी की मूर्तियां स्थापित करने के प्रति रुझान बढ़ा है। इसी के चलते नगर की बेटी दिप्तेश्वरी गुथरे ने मिट्टी के भगवान श्री गणेश बनवाकर जागरूकता का संदेश दिया। दिप्तेश्वरी का कहना है कि उन्होंने नगर कि बालिकाओं को इकट्ठा कर अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी स्थापित करने का सुझाव दिया। बालिकाओं के साथ मिलकर उन्होंने मिट्टी के गणेश जी बनाएं मिट्टी से बनी प्रतिमा पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है सभी से आग्रह किया है। कि गणेश उत्सव पर अपने घरों में मिट्टी से बनी भगवान गणेश जी की प्रतिमा ही स्थापित कर विसर्जित करें।
मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश जी की मूर्ति पूजन का ही धार्मिक महत्व होने के साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी यह बहुत ही आवश्यक है।
फास्ट न्यूज इंडिया
अलीराजपुर जिले से जिला ब्यूरो चीफ पायल बघेल की रिपोर्ट