ललितपुर: जिले में LUCC चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड 35 हजार रुपये के इनामी रवि तिवारी को पुलिस ने 28 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो करोड़ से अधिक की गाड़ियां बरामद की गयीं पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने बताया कि रवि तिवारी, जगत सिंह, आलोक जैन, आदि द्वारा एक LUCC चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से अलग-अलग स्कीमों रुपये लगवाकर करोड़ों रुपये ठग लिए थे। ये गिरोह कई राज्यों और अलग-अलग जिलों में अपना नेटवर्क बनाया था।
करोडो अरबो की नामी बेनामी संपत्तियो के बड़े कारोबारी और स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसायटी ली. कपंनी के सचालक और पूर्व में एडवान्टेज एलयूसीसी कपंनी के प्रबंधक महाठग रवि तिवारी सहित उसके चार गुर्गे मानसिंह, अशोक कुमार अहिरवार, आलोक जैन, हरदेव पटेल पर ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में थाना पाली पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा के तहत 111, 318, 336(3) 340(2) 352. 351(3) सहित कई संगीन धाराओं में शानिवार 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है।
महाठग रवि तिवारी की कहानी
बताते चले की महाठग रविं तिवारी और उसके गुर्गे के खिलाफ यह कोई पहला धोखाधड़ी और ठगी का मामला नहीं है, वर्ष 2023 में जनपत न्यायालय के आदेश पर रवि तिवारी और उसके भाईयों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ था। अधिक जानने के लिए बाकी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी की है उसे पर खराब पूरा मामला समझ सकते हैं