डेविड कोहेन ने आगे कहा कि रूस अब उस क्षेत्र को वापस पाने के लिए जोरदार हमला कर सकता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रूस को इसे वापस लेना इतना आसान भी नहीं होने वाला है। अब रूस को दो चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, बल्कि अपने समाज के लोगों के बातों से भी निपटना पड़ेगा। बता दें कि यूक्रेनी सेना का रूस की कुर्स्क क्षेत्र की 100 बस्तियों पर कब्जा करने का दावा है। दूसरी ओर रूसी सेना डोनेस्क में आगे बढ़ रही है और कब्जा करने की कोशिश में है। कोहेने ने बताया कि रूसी सेना काफी कोशिश कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है।