अगस्त 2024 । भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल के वार्षिक कार्यक्रमानुसार एवम संभागीय कार्यालय भारत स्काउ गाइड इंदौर एवम सहायक आयुक्त कार्यालय अलीराजपुर के निर्देशानुसार भारत स्काउट गाइड जिला संघ अलीराजपुर से स्काउट गाइड के 200 छात्र/छात्राओ द्वारा इस वर्ष मार्च पास्ट परेड में उत्साह पूर्वक भाग लिया गया । जिसमे इस वर्ष15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर की आठ संस्थाओं के स्काउट /गाइड ने परेड में उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमे शासकीय कन्या शाला बहरपुरा ,शासकीय कन्या शाला क्रमांक 01 , शासकीय कन्या शाला बोरखद , शासकीय कन्या शाला अलीराजपुर ,शासकीय माध्यमिक शाला प्रतापगगंज ,शासकीय बालक माध्यमिक शाला बोरखाड़ ,शासकीय हाई स्कूल भारत की चौकी एवम शासकीय नार्मल विद्यालय अलीराजपुर के स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट परेड में भाग लिया गया ।
मार्च पास्ट परेड में शासकीय कन्या शाला बहरपुरा की गाइड दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर ,जिला पुलिस अधीक्षक,संसद श्रीमती अनिता चौहान ,ओर विधायक श्रीमती सेना पटेल द्वारा स्काउट/गाइड को प्रमाण पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।सम्मानित हुई स्काउट गाइड को सहायक आयुक्त संजय परवल ,जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सोलंकी एवम जिला सचिव बद्रीलाल भटोदरा द्वारा सभी को हार्दिक बधाई दी गई
कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए ।
फास्ट न्यूज इंडिया
अलीराजपुर जिले से जिला ब्यूरो चीफ पायल बघेल की रिपोर्ट