फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बिहार
बरूण में ओम शांति प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बारुण की तरफ से सीआईएसफ यूनिट में डिप्टी कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे बड़ी धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया गया , तथा बीके रंजन कुमार , बीके सिंकी दीदी, बीके काजल बहन,तथा सीआईएसएफ यूनिट के इंस्पेक्टर u H सिंह एवम सभी इंस्पेक्टर तथा यूनिट के सभी भाई लोग उपस्थित रहे एवम सभी यूनिट के भाई लोग बहुत हुलास के साथ बहने से शिव बाबा का रक्षा सूत्र बंधवाए ! सिंकी दीदी ने बताई की ये रक्षा सूत्र भाइयों को रक्षा के लिए बांधा जाता है,और बताई की आज से सभी भाई सपथ लिजिए की कभी किसी पे गुस्सा नही करेंगे और अपने कार्य को जिम्यवारी के साथ करेंगे,और अपने अंदर बुराइयों को खत्म कर लोगो को अच्छा नजर से देखेंगे यही हमलोग का दक्षिणा के रूप में चाहिए भईया! और लोगो को शिव बाबा का संदेश सुनाई ! ओम शांति
बिहार से शिशु मिश्रा की रिपोर्ट 151169827