आगरा। ब्लॉक पिनाहट के थाना पिढौरा के थाना प्रभारी को उनके उत्कृष्ट कार्य और सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महानिदेशक द्वारा सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। पुरुस्कृत होकर वापस लौटे थाना प्रभारी को लोधी महासभा के तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा ने शनिवार को साफा बांधकर तथा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय लोगो के मुताबिक थाना प्रभारी पीड़ितों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहते हैं। अपराध और अपराधियों के प्रति उनका रवैया बेहद कठोर है तो दूसरी ओर पीड़ितों के प्रति अपनत्व का भाव रख सेवा कार्य करते हैं। सम्मानित करने वालो में बच्चू प्रधान,सुरेश डॉक्टर, सुभाष वर्मा, विद्याराम वर्मा, सोनू वर्मा आदि शामिल रहे। आगरा संवाददाता रामनिवास वर्मा 151112186