फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान आज भी जारी रहा। फाउण्डेशन सदस्यो ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कच्ची खमरिया में लगभग सौ पौधे रोपे। इस दौरान मौजूद स्कूली बच्चों ने इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। आओ पौधे लगाए, धरा को हरा भरा बनाए अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आम,अर्जुन, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।इस अभियान में स्कूल के बच्चों ने भी सहभागिता निभाई। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि पर्यावरण को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में पेड़ पौधों की भूमिका सबसे बड़ी होती है। पेड़-पौधों के द्वारा प्रकृति, पर्वत, नदी, भूमि और वायु की स्थिति मजबूत होती है यह हमारे जीवन को स्वच्छ और सुखद बनाते हैं इसलिए हम सभी को समझदारी, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पर्यावरण को बचाना होगा।
उन्होंने स्कूली बच्चों से पौधो की देखभाल अपने छोटे भाई के रूप में करने की अपील की। फाउंडेशन की महिला उपाध्यक्ष सुमन मिश्रा ने कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल आवश्यक है। विकास की दौर में इंसान पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसका असर हमारे जन-जीवन पर पड़ रहा है।जीवन बचाने के लिये पर्यावरण की रक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगना चाहिये।प्रधानाचार्य महमूद तारिक,मुनीन्द्र कुमार,ओंकार सिंह ढिल्लो,संजय ठुकराल, पी के मौर्य,अजय कुमार सिंह,महेश कुशवाह,राजकुमार गगनेजा,मानस राय,गौतम थापा,पप्पू मिश्रा,चंद्र कला राय,सोनम सिंह,सुमन मिश्रा,मैरी थापा,अनुपम सिंह,तरुण कालरा,तेजस ढिल्लो सहित दर्जनों स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थी। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866