फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने शुभ डेल्स और बाटा कालोनी में लगभग साठ छायादार और फलदार पौधे रोपे। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि आज मित्रता दिवस पर रोपे गए पौधों को एक मित्र की तरह देखभाल करने का संकल्प ले। आओ पौधे लगाए, धरा को हरा भरा बनाए अभियान के तहत फाउंडेशन ने गंगापुर मार्ग स्थित शुभ डेल्स कालोनी और बाटा कालोनी में आम,जामुन,गुलमोहर,अर्जुन आदि प्रजातियों के पौधे रोपे। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वह भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना उसकी सुरक्षा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही पर्यावरण संतुलित रहेगा। उन्होंने पौधो की देखभाल के लिए सभी लोगों से आह्वान किया। रुद्रपुर राइजिंग की महिला विंग की उपाध्यक्ष सुमन मिश्रा ने कहा कि वृक्षारोपण से ही प्रकृति के साथ तालमेल संभव है। उन्होंने कहा कि अगर शुद्ध वायु, फल, फूल एवं छाया चाहिए तो पौधारोपण करना आवश्यक है। वृक्ष लगाने से आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुनेन्द्र कुमार,पी के मौर्य,गिरीश जोशी,दीपक अग्रवाल,संजय ठुकराल,अवनीश राय,पप्पू मिश्रा, महिला अध्यक्ष चंद्र कला राय, देवकी बिष्ट, अर्चना राय, दीपा मोदी ,रजनी भंडारी ,मधु सिंह, वर्षा मिश्रा, अवनीश मिश्रा,आशुतोष राय, हरिओम शुक्ला, शिव कोमल दास,वीरेंद्र गुप्ता,संजीव सिन्हा,साधना शर्मा, पंकज शर्मा ,नरेंद्र भारद्वाज,सरोज भारद्वाज आदि शामिल थे फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866