फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान।यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बुलडोजरएक्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि आपके (योगी) गुरु दिग्विजयनाथ हमें बड़ा प्रेम करते थे. जब भी उनके पास जाते थे तो वो बड़ी संजीदगी से बात करते थे. इसलिए अब आपको भी हम लोगों के प्रति थोड़ी संजीदगी दिखानी चाहिए. हालांकि, आपका कोई दोष नहीं है इस उम्र में थोड़ा ऐसा होता ही है.
माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के सख्त अंदाज वाले रूप को लेकर कहा कि ये सब उम्र का असर है. चाहे तो आप किसी पर बुलडोजर चलवा दीजिए या किसी का घर गिरवा दीजिए. लेकिन मैं इसमें आपकी गलती नहीं मानता, ये उम्र ही ऐसी है, इस उम्र में हो ही जाता है.
नेता प्रतिपक्ष की बात सुनकर सीएम योगी, शिवपाल यादव समेत विधानसभा में बैठे तमाम विधायक हंसने लगे. खुद माता प्रसाद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. माता प्रसाद ने यह भी कहा कि आप (योगी) हमारे पड़ोसी रहे हैं. शुरुआती दिनों में मैं भी मठ (गोरकनाथ मंदिर) जाता रहा हूं. अब आप भी दिग्विजयनाथ जी की तरह संजीदगी दिखाइए.