EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राजस्थान में भारी बारिश से लबालब हुआ ये बांध, खोलने पड़े 3 गेट;
  • 151173107 - YATENDRA KUMAR SINGHAL 0 0
    01 Aug 2024 22:49 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान।करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार देर रात तक हुई भारी बारिश ने जिला मुख्यालय पर हालात खराब कर दिए। वहीं, जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध लबालब हो गया। जिससे जिलेवासियों को बड़ी राहत मिली है। पांचना बांध क्षेत्र में 181 एमएम यानि 7 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में पानी घुस गया। इसके चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गई।

पांचना बांध हुआ लबालब

पांचना बांध लबालब होने के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से बांध के तीन गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। इसके मुकाबले बांध का जल स्तर 258.25 मीटर पहुंचने पर बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बांध के तीन गेटों से 3000 क्यूसेक पानी की निकासी गंभीर नदी में शुरू की गई है

गंभीर नदी में पहुंचा पानी

करौली के पांचना बांध से गेट खोले जाने पर पानी कटकड़ की गंभीर नदी में पहुंच गया है। पांचना का पानी कटकड़ नदी में आने से ग्रामीणों के चेहरे खिल गए हैं। ग्रामीणों ने पानी में नहाकर लुत्फ उठाया। नदी में पानी आने से आस-पास के गांवों मे पानी का जलस्तर बढ़ने से पक्षियों एवं मवेशियों की प्यास बुझेगी।

लोगों की भीड़ जुटाना शुरू

भारी बारिश से बांध भर जाने के बाद गेट खोलने पर दृश्य मनोरम हो जाता है। जिसे देखने के लिए सुबह से ही लोगों का इन स्थान पर पहुंचना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे पांचना बांध पहुंच रहे है।

 



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail