फ़ास्ट न्यूज़ राजस्थान। पुलिस ने मंगलसुत्र झपटने और मोटर सायकिल चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी से माल भी बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया की 21 जुलाई को फरियादी शकुन्तला पति नन्दकिशोर जी शर्मा उम्र 68 साल निवासी 40 काशीराम कालोनी जावरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करके बताया की एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20-30 साल ने मेरे गले पर झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने का मंगलसुत्र जिसमे काले मोती तथा सोने के मोती तथा सोने का पेंडल कुल जिसकी किमती लगभग 40,000/- रुपये का छीनकर भाग गया।
वही दूसरा मामला भी 21 जुलाई को फरियादी जावेद खान पिता बब्बन खान उम्र- 30 साल जाती – पठान निवासी- सागर पेशा जावरा ने पुलिस को शिकायक करते हुए बताया की मेरी हिरो स्प्लेण्डर कम्पनी की मो.सा. ,ब्लेक कलर की सिल्वर पट्टे वाली जिसका रजि.नं.-MP 43 EK 0508 को मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। दोनों मामले की शिकायत पर जावरा शहर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के आबादी क्षैत्र मे छीना झपटी तथा चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से अज्ञात आरोपी को तलाश किया गया है, जो मोहसीन पिता युसुफ खान पठान उम्र-23 साल नि.-आजाद गली सात सवार खाचरोद जिला- उज्जैन का होना बताया गया।
पुलिस की दबिश पर आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने दो दिन पूर्व मंगलवार को मुखबीर से सुचना के आधार पर मोहसीन को राजस्थान के निम्बाहेडा से गिरफ्तार कर घटना मे चोरी हुई मोटरसायकल MP 43 EK 0508 किमती 60,000/- तथा सोने का मंगलसुत्र जिसमे काले मोती तथा सोने के मोती तथा सोने का पेंडल कुल किमती लगभग 40,000/- रुपये को विधिवत जप्त कर जप्ति का पंचनामा बनाया गया। आरोपी मोहसिन से अन्य संपत्ति संबंधित वारदातो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी पुर्व मे खाचरोद थाने में हुई नकबजनी के प्रकरण का मुख्य आरोपी रहा है।