रजवाड़ा मैरिज पैलेस में आज लगा तीन महोत्सव राखीमेला। रुद्रपुर में रजवाड़ा मैरिज पैलेस मेzanobia exibition का आयोजन किया गया। जहां पर जिले भर से महिलाओंने आकर तीज और राखी त्यौहार की शॉपिंग की। यहां पर देशभरसे आए हुए दुकानदारों ने अपने-अपने ब्रांडके स्टॉल लगाए जिसमें कपड़े, क्रोकरी, कॉस्मेटिक परफ्यूमिंग खाने पीने कासमान आदिशामिल थे। दिल्ली , लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ आदि जगहों से आए हुए दुकानदारों ने जमकर अपने स्टालों पर बिक्रीकी।
रुद्रपुर का स्वीट्स और पंजाबी मिठाई का जाना मानाब्रांडGud शक्कर अपनेप्रोडक्ट्स की खास आकर्षणका केंद्र रहा