भगवान श्रीकृष्ण के लगाए जयकारे
श्रीमद् भागवत कथा हो रहा आयोजित
यूपी जौनपुर। शाहगंज मे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया हैं। जिसमें कथा के आचार्य शांतनु जी महाराज ने भक्तों को कथा के दौरान गोपी गीत, महारास लीला, रासलीला में भगवान शंकर का आना एवं श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग का सुंदर वर्णन किया।
परम पूज्य आचार्य शांतनु जी महाराज ने पाण्डाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी अमृतमयी वर्षा में रास पंच अध्याय का वर्णन करते हुए कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय कथा का श्रवण कराया गया।
संचालन शुभम और वीरेंद्र वीरू ने सयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मुख्य जजमान श्रीमती कलावती सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्र शेखर सिंह, अजीत सिंह, डा वरुण सिंह , शशंक सिंह "शम्मी", आनंद मोहन सिंह, शिवम सिंह, प्रथम सिंह, आयुष सिंह, यश वीर प्रताप सिंह , रमेश चंद्र मिश्रा विधायक बदलापुर, वैभव सिंह अध्यक्ष नगर पालिका बदलापुर, वीरेंद्र सिंह "बंटी" अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका शाहगंज आदि ने कथा को भक्ति भाव से श्रवण किए । कथा के अंत में महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।