यूपी जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के बरजी गांव के दशरथ बिंद के मड़हे में बुधवार की रात्रि आग लग गई। जिसमें बंधी चार मवेशी झुलस गए। आग से झुलसे मवेशियों में सभी भैंस बताई जा रही है। अर्द्ध रात्रि में अचानक मड़हे से आग की लपटें देख घर के सदस्य नींद से उठ गए। शोर मचाते मवेशियों को बाहर निकाला। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। इससे पहले मड़हा पूरी तरह से जल चुका था। आग कैसे लगी यह घरवालों को मालूम नहीं हो पाया।