बिजनौर। थाना किरतपुर के अंतर्गत कस्बे में नजीबाबाद रोड पर कोस्ट अकाउन्ट का ऑफिस मौजूद है जिसमें हिमांशू राजपूत ऑफिस हैड हैं। कुछ दिन पहले किरतपुर के गांव अब्दुल फजलपुर तबेला के निवासी मौहम्मद आमिल, मौहम्मद कबीर व मौहम्मद गुलफाम और उक्त व्यक्तियों के साथ 5 से 6 व्यक्ति ने किसी यू ट्यूब चैनल के संवाददाता को अपने झांसे में लेकर हीमांशू राजपूत के कार्य के खिलाफ झूठी खबर यूट्यूब पर चलाई गई। जिस संबंध की सूचना हिमांशू राजपूत ने किरतपुर थाने में एक तहरीर लिखकर दी और यही सूचना हीमांशू राजपूत ने सी. ओ. नजीबाबाद को भी दी जिस पर पुलिस जांच कर रही है । बताते चले की उक्त वारदात से पहले इन व्यक्तियों ने ओफिस पर जाकर हीमांशू राजपूत को जान से मारने की धमकी भी दी। हीमांशू राजपूत ने बताया कि पिछले वर्ष नवम्बर के माह में मौहम्मद आमिल ने अपने बच्चो की तबियत खराब बताते हुये मुझसे 75000 रूपये ऊधार लिये थे, जिसका ऐफिडेफिड मेरे पास है जो तीन माह बाद लौटाने का वादा करा था, उक्त रकम 8 महीने बाद भी आमिल ने नही लौटाई, अगर मैं अपनी रकम मांगता हूं तो मुझे मारने की धमकी देते हैं इसी कारण आमिल ने मुझे बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा है मैं कानून से इंसाफ के लिए गुहार लगाता हूं l