फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर। मुख्यमंत्री राहत कोष से आये चेक प्रकरण पर दलाली के मामले में एसएसपी के द्वारा की गई कार्रवाई से खुश भाजपाई उनके कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकत करते हुये उन्हे बधाई दी। लेकिन इस दौरान एक भाजपाई को वहां मुंह की खानी पड़ गई। कप्तान की सराहना को एसएसपी कार्यालय पहुंचे भाजपा का शिष्टमंडल जब एसएसपी से वार्ता कर वापस आने लगा तो एसएसपी मंजूनाथ टीसी की नजर रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा के करीबी भाजपा नेता किरन विर्क की कमर पर पड़ी तो उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया और उन्होंने विर्क को बुलाकर कहा कि आपको पता नही है कि इस कार्यालय में हथियार लेकर आना मना है। इस संदर्भ में कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाया गया है। परंतु आप नियमों का उल्लंघन कर अपना लाइसेंसी पिस्टल लेकर इस कार्यालय में आए है,क्यों ना आपके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिस पर किरन विर्क के माथे पर पसीने छूट गए और वह वहां मौजूद भाजपाईयों के चेहरे ताकते नजर आये। एसएसपी का सख्त रवैय्या देखते हुये तुरन्त किरन विर्क ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये भविष्य में इस प्रकार की गलती न होने की बात कहते हुये माफी मांगी। लेकिन एसएसपी मौखिक माफी से नही माने और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारी को बुलाकर किरन विर्क से लिखित रूप में माफीनामा लिखवाया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तम दत्ता आदि वरिष्ठ भाजपाई भी मौजूद थे। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866