यूपी बिजनौर l थाना किरतपुर के अंतर्गत कस्बे में नजीबाबाद रोड पर कोस्ट अकाउन्ट का आफिस मौजूद है जिसमें हिमांशू राजपूत आफिस हैड हैंl कुछ दिन पहले किरतपुर के गांव अब्दुल फजलपुर तबेला के निवासी मौहम्मद आमिल, मौहम्मद कबीर व मौहम्मद गुलफाम और उक्त व्यक्तियों के साथ 5 से 6 व्यक्ति ने किसी यू ट्यूब चैनल के संवाददाता को अपने झांसे में लेकर हीमांशू राजपूत के कार्य के खिलाफ झूठी खबर यूट्यूब पर चलाई l जिस संबंध की सूचना हिमांशू राजपूत ने किरतपुर थाने में एक तहरीर लिखकर दी और यही सूचना हीमांशू राजपूत ने सी. ओ. नजीबाबाद को भी दी, जिस पर पुलिस जांच कर रही है l बताते चले की उक्त वारदात से पहले इन व्यक्तियों ने ओफिस पर जाकर हीमांशू राजपूत को जान से मारने की धमकी भी दी l
आईये सुनते हैं हीमांशू राजपूत की जबानी l देखे बिजनोर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सर्वेन्द्र कुमार की रिपोट 151045604