EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रायबरेली एम्स के पूर्ण क्षमता से संचालन को लेकर प्रमोद तिवारी ने संसद में दागा सवाल
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    01 Aug 2024 17:15 PM



राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने राजनैतिक द्वेष में बेहतर चिकित्सा को लेकर सरकार पर जनता के साथ ठहराया विश्वासघात

राज्यसभा में एम्स रायबरेली के मुददे पर वक्तव्य देते प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। पडोसी जिले रायबरेली के दरियापुर में बने एम्स को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित कराए जाने का मुददा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की आवाज संसद में गूंजी है। गुरूवार को राज्यसभा में शून्यकाल में सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी के रायबरेली जिले के दरियापुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न कर पाने पर केन्द्र को कटघरे में खड़ा किया। उन्होनें राज्यसभा में कहा कि पिछले दस वर्ष पूर्व रायबरेली में एम्स की स्थापना की गयी थी। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने आठ अक्टूबर 2013 को एम्स का भूमिपूजन किया था। उन्होनें कहा कि रायबरेली में एम्स की स्थापना का उददेश्य प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर एवं रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल तथा मध्यांचल के लगभग चालीस जनपदों की जनता को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सके। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार से कहा कि बिहार एवं मध्य प्रदेश के भी कई अंचलों के लिए भी यह एम्स एक मात्र महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान है। उन्होने संसद मे कहा कि एम्स रायबरेली में पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा न होने के कारण इलाज के लिए लोगों को अभी बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ की सीमा पर यह भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं साधन सम्पन्न चिकित्सीय संस्थानों की श्रृंखला में है। वहीं उन्होने अपने वक्तव्य में इस बिंदु पर खासा जोर दिया कि रायबरेली के एम्स के साथ जिन अन्य एम्स की आधारशिला रखी गयी थी वे अपनी पूरी क्षमता से साथ जनता को समर्पित हो गये हैं।

उन्होने सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ गांधी परिवार से ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण जनपद रायबरेली में बनने वाला यह एम्स पूरी क्षमता से अभी तक संचालित नही हो सका है। उन्होने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि इस एम्स में अभी वहां पर मात्र ओपीडी चल रही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभी वहां न तो मरीजों को रात्रि मे रूकने की व्यवस्था है और न ही चिकित्सक ही रात्रि में रूका करते है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रायबरेली के एम्स में उपलब्ध पर्याप्त भूमि पर अतिशीघ्र मरीजों के रूकने तथा चिकित्सकों के भी रात्रि प्रवास समेत सभी आवश्यक भवनों के भी अतिशीघ्र निर्माण कराए जाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि यह चिन्ताजनक है कि पूरी क्षमता के साथ एम्स रायबरेली अभी तक जनता को समर्पित न करके जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होने सरकार से सवाल दागा कि एक तरफ वह जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़े बड़े खोखले दावे करती है। उन्होने यह भी कहा कि दूसरी तरफ इतने बडे आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न करना उसके साथ सीधा विश्वासघात है। उन्होनें कहा कि सरकार के गैरजिम्मेदारानापन के चलते जनता के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से दी गयी जानकारी में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सदन में जोर देते हुए कहा है कि करोड़ो जनता को बेहतर और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर एम्स रायबरेली को अतिशीघ्र पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाये। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049



Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित