फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी। श्रावण मास की हरियाली अमावस्या को भगवती माता मंदिर बड़नगर पर एक दिवसीय दीवासे का महामेला 4 अगस्त रविवार लगेगा। इस अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी महंत जितेंद्र भारती बताया कि करीब 400 पुर्व सन्यासी मांन भारती बाबा ने यहां ओंकारेश्वर महादेव की तपस्या की थी उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर बड वृक्ष फट कर भगवती माता प्रकट हुई और बाबा को दर्शन दिए पश्चात बाबा ने मंदिर का निर्माण किया। तभी से नगर का नाम बड़नगर पड़ा एवं तभी से दिवासे का मेला भी आयोजित होता आ रहा है इस मेले में बच्चों के झूले एवं खिलौने व खाने पीने की सभी दुकाने व्यापारी लगाते हैं 1 दिन में व्यापारी काफी पैसा कमा कर लेजाते है इस दिन माता को घेवर और फैनी का भोग लगाया जाता है। बड़नगर के बाजार में प्रत्येक दुकानों पर घेवर , फैनी , बनते हैं इस दिन दुकानदारों का लाखों रुपए का घेवर बिक जाता है। नगर एवं आसपास के गांव के हजारों भक्तगण भगवती माता के दर्शनों का लाभ लेते। जानकारी माता पुजारी पवन भारती व आशुतोष भारती ने दी। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उज्जैन डिस्ट्रिक इंचार्ज चैंनल राकेश सेन 151159343