फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी। पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) नितेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी पुलिया बड़नगर ही महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम व्यारा दिनांक 01.08.2024 को अप 95/07.03.24 धारा 147,148,149,323,294,448,307 भादवि में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। दिनांक 03.07.2024 को जुबेर पिता फरियादी खाँ शाहजहाँ पति साकिर खाँ, शहजादी पति जुबेर खाँ सहाम पिता बसीर पटैल, यूनुस पिता फरियाद खाँ नसरूद्दीन पिता फरियादी, बदरून पति फरियादी सभी निवासी खेदामाधव बडगर द्वारा एक मत होकर मजम्मैन कोसर पिता समीय कोसर निवासी पुलिस लाईन रतलाम को प्लाट पर कब्बा करने की बात को लेकर, लोहे पाईयों से मारपीट कर प्राँग घातक चोट पहुंचा कर पायल किया। प्रकरण में फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बहनगर पर अपराध क्रमांक 95/07.03.24 धारा 147,148,149,323,294,448,307 भादवि कर अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया जाकर (1) आरोपी जुझे पिता करियाँ) शाह पति किन खाँ (3) शहजादी पति जुबेर खाँ, (4) यूनुस पिना फरियाद खाँ (5) नकदीर पिता फरियादी निवासीगण खेडामाधन को पूर्व में गिरफ्तार कर व्याधिकक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकर अभियुक्त सदाम एवं मकान पटना समय से फरार थे।
पुलिस कार्यवाही
प्रकरण की विवेचना में आरोपीयो की पारसी की मिलने के सम्भावित स्थानो पर तलाशा कि गद्दारीचीगतो नही मिले। सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराध के फरार आरोपी सद्दाम अपने घर पर आषा हुषा है सूचना पर से आरोपी के या पर दबिश दी गई जहाँ घेराबंदी कर आरोपी सद्दाम पिता बसरख उम्र 30 साल निवासी खेडामाधव को धर दबोचा एवं पहना में उपयोग किये गये लोहे के पाईप जा किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी
1. सद्दाम पिता बसौर पटेल जाति नावता उम्र 30 साल निवासी खेडामाधय धाना बड़नगर
आपराधिक रिकार्ड
आरोपी सहाम पिता बभीर पटैल जाति नायता उम्र 30 साल निवासी खेडामाधानानगर
01. अप.नं.251:2016 धारा 147, 148, 149,323,427,504,506 भादवि 02. अप..528/2023 चारा 323 324,325,341,506,34 भादवि
विशेष भूमिका
माना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, जानिरी. हेमन्त कुमार कटारे, आर.476 स्पेश पर्ने, आर. 736 मुकेश नागर 939 अजय बौहान, आर. 1314 संदीप बामनिया, आर. 1473 शोधित शुक्ला की सराहनीय भुमिका रही। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उज्जैन डिस्ट्रिक इंचार्ज चैंनल राकेश सेन 151159343