फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी पुलिस अधीक्षक उन्नैन प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (हात) श्री नितेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बढ़नगर श्री महेन्द्रा परमाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम व्दारा दिनांक 01.08.2024 को अप.क्र 380/29,07.24 धारा 119(1),296,351(3),325(4) बी.एन एस आरोपी को गिरकर न्यायालय पेश किया गया। बड़नगर में स्थित शराब दुकान पर काम करने वाले फरियादी सुनील पिता सुवेदार सिंह उम्र 37 साल नि. थोप दरवाजा से अवैध रूप से हफ्ता मागने एवं नहीं देने पर मारपीट कर अतील गालियां देने व जान से मारने की घौस देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी व काँच की बोतल तोड कर नुक्सान किया, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बहनगर पर अपराध क्रमांक 380/29.07.24 धारा 119(1),296,351(3),325(4) बी.एन.एस का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी देवेन्द्र उर्फ टीनू रिता रामगोपाल गुर्जर उम्र 27 साल निवासी संगम चौराहा बड़नगर को दिनाँक 01.08.24 को गिरास्तार कर नयायिक अभिर में भेडा गया है।
पुलिस कार्यवाही
प्रकरण की विवेचना में आरोपी के मिलने के हर सम्भावित स्थानो पर तलाश कि गई जहाँ आरोपी नहीं मिला। आज दिनांक को सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराध का आरोपी टीनू गुनी घर पर बाधा हुया है सूचना पर से आरोपी के घर पर दबिश दी गई कहाँ घेराबंदी कर आरोपी देवेन्द्र उर्फ टीनू गुर्जर को घर बना एवं गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी
देवेन्द्र उर्फ टीनू पिता रामगोपाल गुर्जर उम्र 27 साल निवासी संगम चौराहा बाड़नगर
आपराधिक रिकार्य
1. अप.. 273/2016 पारा 204,325,506,34 धादवि
2. अप.के. 540/2017 धारा 147,294,323,506 भादवि
3, अप.नं. 541/2017 धारा 147,149,160,294,323 भादवि
विशेष भूमिका
भाना प्रभारी निरीक्षक आशोक कुमार पाटीदार, उप निसी, सतेन्द्र सिंह चौधरी, आर. 476 स्पेश पर्ने, आर. 736 मुकेश नागर, आर. 939 अजय चौहान, आर. 1314 संदीप चामनिया, आर. 1473 शोभित शुक्ला की सराहनीय भूमिका खी। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उज्जैन डिस्ट्रिक इंचार्ज चैंनल राकेश सेन 151159343