फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। साइबर फ्रॉड के एक मामले में अलवर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर के वैशाली नगर थाना पुलिस द्वारा की गई, जिसकी जांच एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद्र को सौंपी गई है।थाना अधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस को मन्नाका रोड के पास साइबर ठगी किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ा और थाने पर लेकर आई। पूछताछ में उसने साइबर फ्रॉड करने की बात कबूली।इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी इमरान निवासी मन्नाका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई लोगों से फ्रॉड करता था। इस पूरे मामले की जांच एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद्र को सौंपी गई है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट ब्यूरो चीफ राजस्थान योगेंद्र शर्मा
