फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया। सोने और चांदी पर आयात शुल्क घटने के बाद यह इस बात को लेकर काफी चर्चा हे कि क्या शुल्क की कटौती जो पहले 15 प्रतिशत थी वह उसकों सरकार ने बजट में घटाकर 6 प्रतिशत कर दी है, उसका फायदा ग्राहकों को होगा की नहीं और उद्योग पर इसका कितना असर देखने होगा। जानकारों का कहना है 23 जुलाई 2024 को आयात शुल्क में कटौती होने के बाद से एक सप्ताह में सोने में अभी तक 9.0 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिसका फायदा ग्राहक उठा रहे हैं। मुंबई के झवेरी बाजार में सोने की खरीदारी देखी जा सकती है। ज्वेलर्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार आयात शुल्क में कटौती होने के बाद जल्द ही सोने पर जीएसटी दरें बढ़ा सकती हैं।
