अलीराजपुर 26 जुलाई 2024 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में पर्यटन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कटटीवाडा एवं सोण्डवा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की गांव जानकारी ली ।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में पर्यटकों को जिले के सौंदर्य एवं अन्य जिले के वासियों को यहॉ की संस्कृति से रूबरू करने के लिए साइकिल ट्रेक एवं पर्वतारोहियों के लिए ट्रेकिंग के लिए जगह चिन्हित की गई है साथ जिले के सोण्डवा क्षेत्र में पर्यटकों के लिए होम स्टे की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे अन्य जिले से आए पर्यटक जनजाति समूह के साथ रहकर उनके भोजन एवं संस्कृति की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । कार्य योजना तैयार कर एवं वन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तर से अनुमति लेकर कार्ययोजना का तैयार कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ।
इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि हमारे जिला एक प्राकृतिक सम्पदा सम्पन्न क्षेत्र है एक तरफ क्टटीवाडा के वन , झरने और उनके आसपास निवास करने वाले जनजातिय समुदाय का जीवन अतुलनीय है वही सोण्डवा क्षेत्र में मॉ नर्मदा बहती नदी एवं घाट आदि में पर्यटन की अपार संभावना है । जिसके लिए पर्यटकों के लिए आवागमन , भोजन , सुरक्षा एवं रात्रि विश्राम के लिए कार्य योजना तैयार करना होगी साथ ही अन्य अनुमति पश्चात हमे अन्य जिलों के पर्यटकों के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा तभी जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही यहां के जनजाति एवं अन्य लोगों को व्यवसाय भी उपलब्ध होगा । साथ ही ईको टूरिज्म के बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास करें। इस दौरान वन मण्डलाधिकारी श्री ध्यानसिंह निगवाल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , समेत संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ईको टूरिज्म की बैठक लेते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर
फास्ट न्यूज इंडिया
अलीराजपुर जिले से जिला ब्यूरो चीफ पायल बघेल की रिपोर्ट