EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विमान हादसे में एकमात्र जिंदा बचे यात्री कैप्टन शाक्य की सेहत में सुधार
  • 151171416 - AKANKSHA DUBEY 0 0
    26 Jul 2024 19:55 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया । नेपाल के विमान हादसे में एक मात्र जिंदा बचे कैप्टन मनीष राज शाक्य की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से सामान्य वार्ड में भेजा गया है। विमान में सवार 18 यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में  यह जानकारी दी गई।  विमान में सवार थे 19 लोग  सौर्य एयरलाइंस के सीआरजे-200 विमान ने बुधवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें आग लग गई। विमान में चालक दल के दो सदस्यों, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारियों और एक बच्चे व उसकी मां सहित 19 लोग सवार थे।  कैप्टन शाक्य की सेहत में सुधार  अधिकारियों ने बताया कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हुई। जबकि तीन ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कैप्टन शाक्य (37 वर्षीय) को दुर्घटनास्थल से बचा लिया गया। काठमांडू मेडिकल कॉलेज (केएमसी) ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है। केएमसी की निदेशक डॉक्टर मीना थापा ने बताया कि उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें सामान्य वार्ड में ले जाया गया है। रीढ़ की हड्डी की तीन पसलियों में फ्रैक्चर थापा ने बताया कि शाक्य की निगरानी न्यूरोलॉजी और हड्डी रोग विशेषज्ञ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके चेहरे, आंखों, नाक और सिर पर चोटें आई हैं। इसके अलावा, उनकी रीढ़ की हड्डी में एक तरफ बाईं ओर तीन पसलियों में फ्रैक्चर है। सर्जरी करने के बारे में अभी तक फैसला नहीं लिया गया है।  हादसे की जांच के लिए समिति का गठन केएमसी के सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन शाक्य आग में नहीं जले, लेकिन उन्हें कई अंदरूनी चोटें आईं हैं। 



Subscriber

186407

No. of Visitors

FastMail

वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल